Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर। विकासखण्ड मैनपुर अंतर्गत ग्राम गुरजीभाठा अ में गणेशोत्सव एवं नवाखाई मिलन समारोह के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम एंव ओडिया नाॅटक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलन कर किया,इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होने से गांव में उत्साह देखने को मिलता है और आपसी भाईचारा के साथ एकता बनी रहती है। उन्होंने भगवान से प्रार्थना किया क्षेत्र में सुख शांति समृध्दि खुशहाली बनी रहे।

ग्राम गुरजीभाठा अ में गणेशोत्सव एवं नवाखाई मिलन समारोह के अवसर पर ग्रामवासीयो के मनोरंजन हेतु रात्रि कालीन रंगारंग कार्यक्रम उड़िया नाटक का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के मुख्यअतिथि श्रीमती स्मृति ठाकुर अध्यक्ष जिला पंचायत गरियाबंद, अध्यक्षता तुलसीराम साहू, सभापति झरिया साहू समाज चारगड कांदाडोंगर अंचल एवं विशिष्ट अतिथि कार्यक्रम में अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान किए, कार्यक्रम में आसपास ग्रामों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल होने पहुंचे थे।