तालचेर आबकारी विभाग के कार्रवाई से अवैध शराब माफियाओं में हड़कंप
1 min read- गुरुजांग गांव निवासी बाबुलि पेंठाई को रंगे हाथ पकडा गया
- ३० लीटर देशी शराब एवं बाइक भी जब्त किया गया है
- रिपोर्टर, दिलीप कुमार चोपदार, अंगुल
अनुगुल। जिले के कोयला खदान अंचल तालचेर में दिन-ब-दिन नशे का कारोबार बढ़ता जा रहा है जिसे व्यवहार करते हुए विशेषकर युवा वर्ग रस्ते से भटक चुके हैं। लिहाजा सरकार एवं अनुगुल जिलाधीश सिद्धार्थ शंकर स्वाई के निर्देशानुसार तथा तालचेर उप जिलाधीश विश्वरंजन रथ के स्वतंत्र कार्यशैली हेतु आबकारी विभाग द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब एवं ड्रग्स माफियाओं को पकड़ने में रात दिन एक कर दिए हैं l
तालचेर आबकारी सब इंस्पेक्टर श्री मधुसूदन बेहेरा के नेतृत्व में अवैध शराब कारोबारियों के ऊपर धाबा बोलते हुए उनको गिरफ्तार किया जा रहा है l साथ में अवैध शराब एवं नशीली पदार्थ को विभाग की ओर से जब्त किया जा रहा है l लिहाजा अंचल में हड़कंप मच गई है l आबकारी विभाग सूत्रों के मुताबिक दिनदहाड़े सप्ताहिक शनिवार बाजार के निकट एक आरोपी , गुरुजांग गांव निवासी बाबुलि पेंठाई को रंगे हाथ पकडा गया साथ में ३० लीटर देशी शराब एवं बाइक भी जब्त किया गया है l इसी तरह साउथ बलंडा निवासी मानसिंह पूर्ति को भी रंगे हाथ पकड़ते हुए ३२लीटर देशी सराब जब्त कियागया है l आबकारी विभाग के कार्रवाई को देखते हुए अंचल के लोक काफी प्रशंसा किया है अबकारी बिभाग सुपरिटेंडेंट को भी धन्यबाद अर्पण किए है l