मैनपुर क्षेत्र में भगवान गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन -गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद । तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर सहित पूरे विकासखंड क्षेत्र में आज शनिवार को भगवान गणेश की प्रतिमाओं का सुबह से देर शाम तक विसर्जन कार्यक्रम चलता रहा। पिछले ग्यारह दिनों से नगर सहित क्षेत्र मे गणेश उत्सव की धूम मची रही। जगह जगह गणेश उत्सव समितियों सहित घरों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित कर विधिविधान से पूजा अर्चना किया गया और अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये जिससे पूरा क्षेत्र का महौल धार्मिक मय रहा।

आज सुबह से मैनपुर व हरदीभाठा स्थित तालाब मे बड़ी व छोटी प्रतिमाओ का विसर्जन धूमधाम के साथ किया गया, इस दौरान युवा मंच, बाजार चौक, जय दुर्गा गणेश उत्सव समिति हरदीभाठा, सुभाष चौक, बालमंडली, जयंती नगर, पटेल पारा, बस स्टैण्ड से गणेश उत्सव समितियों द्वारा गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। कई गणेश उत्सव समिति द्वारा ढोल नागाड़े में भक्त थिरकते नरज आए, गुलाल उड़ते रहे और तालाब में पहुंचकर विधिविधान से पूजा अर्चना के पश्चात गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया और गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरश तू जल्दी आ, के जयकारें गुंज रहे थे।

बड़े गणेश प्रतिमाओं की शोभा यात्रा सुबह 10 बजे से जो प्रारंभ हुई वह देर शाम रात तक तालाब विसर्जन के लिये पहुंचती रही वहीं महिलाएं घरो के सामने रंगोली सजाकर व हाथों में आरती की थाली लेकर शोभा यात्रा का इंतजार करते नजर आये। जैसे ही भगवान की शोभा यात्रा घरो के सामने पहुंचते, महिलाएं पूरी श्रध्दा के साथ आरती पूजा अर्चना करते दिखाई दिये।

घर घर स्थापित भगवान गणेश की छोटी प्रतिमाओ का परिवार जनो द्वारा तालाब पहुंचकर विसर्जन किया गया। कई श्रध्दालु अपने सिरो पर भगवान गणेश की प्रतिमा लेकर चल रहे थे तो कई जगह पालकी , मोटरसायकल, कार, टैक्टर, पिकअप, आदि वाहनों के माध्यम से भगवान गणेश की प्रतिमाओं को तालाब तक लेकर गए। इस दौरान मैनपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इंतजाम किये गये थे। तालाबों में पुलिस के जवान बड़ी संख्या में तैनात थे। श्रध्दालुओं द्वारा तालाब में पहुंचकर भगवान गणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आरती कर क्षमा याचना करते हुए क्षेत्र में सुख समृध्दि खुशहाली की कामना के साथ गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन किया। इस दौरान गणपत्ति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी के जयकारे गुंजते रहे।
- थाना प्रभारी मैनपुर शिव शंकर हुर्रा पुलिस दल के साथ लगातार गस्त करते रहे
मैनपुर में गणेश विर्सजन के दौरान मैनपुर थाना प्रभारी शिवशंकर हुर्रा पुलिस दल बल के साथ लगातार गस्त करते रहे और तालाबों में पुलिस के जवान तैनात किए गए थे। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस विभाग द्वारा चुस्त दुरूस्त व्यवस्था किया गया था।
