Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लाखागढ़ राशन सोसायटी की निरंकुशता चरम सीमा पर

1 min read
Shikha Das Mahasamund

तिरँगा कलर की भी उपेक्षा
जिला खाद्य अधिकारी से की गयी शिकायत
(महासमुँद) पिथौरा/ शिखा दास ।
शासन प्रशासन के निर्देशों के अनुसार ग्रामीण पँचायतो में राशन सोसायटी हर रविवार को भी खोला जाना हैं पर पिथौरा लाखागढ सोसायटी के कर्मचारी सेल्समेन श्रीमान निषाद व साहू दोनों ही आज 8/12/ रविवार को भी सोसायटी नहीं खोले ।
ग्रामीणों की लगातार शिकायत के बाद अकस्मात निरिक्षण में आज राशन सोसायटी बन्द पाया गया गया जिससे विशेषकर गरीब हितग्राहियों व लोगों को हो रही असुविधा । अनेक महिलाओं ने बताया कि ये अपने ढँग से मनमानी के साथ खोलते हैं जिससे हम त्रस्त है । निर्धारित समयदिवस पर ना खोलने पर भारी असुविधा हो रही ग्रामीण जन को ।
पिथौरा की नवपदस्थ FOOD INSPECTOR SMT SUSHILA GABELसे सँपकॆ का प्रयास किया गया पर MOBILE RECEIVE नहीं की ।
गौरतलब हैं कि शुक्रवार शनिवार रविवार तीनों दिवस अनिवार्य हैं खोलना पर प्रायः रविवार नही खोलते व बाकी दिन इनकी मनमानी से बँद व खुलता हैं । खाद्य विभाग को नीँद से जगाने की आवश्यकता हैं ।

जिलाखाद्य अधिकारी ने गँभीरता से सुनी बात । विशेष—तिरँगा कलर अभी तक नही सोसायटी में वरन हाल ही मे गाढ़ा नीला व गुलाबी रँग दिखाई दिया । आज 8/12 को जबकि तिरँगा कलर से पोतवाने का निर्देश दिया गया हैं । शासनप्रशासन की ओर से। जिला खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव से MOB मे की गयी शिकायत रँग रोगन की (photo WHAT’SAPP में भेजकर) व निरँकुशता की भी लापरवाही बरतने की उन्होंने PHOTO WHATSAPPमें मँगवाया व गँभीरता से लिए दोनों शिकायत । लाखागढ सोसायटी के कर्मियों की निरँकुशता व तिरँगाcolour से पोताई ना किये जाने की जानकारी जिला खाद्य अधिकारी श्रीमान अजय यादव को दिये जाने के बाद PITHORA FOOD INSPECTOR ने स्वयं MOBILE द्वारा मुझसे पूरी जानकारी लीँ व गँभीरता से ली मामले को कहा कि हर रविवार खोलने को निर्देशित किया जायेगा । मनमानी अनुचित । शासनप्रशासन के निर्देशो का पालन सभी के लिए अनिवार्य नही तो होगी कार्रवाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *