Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बरमकेला पुलिस की वाहन चेकिंग में पकड़ा गया कार में गांजा तस्करी कर रहा तस्कर

1 min read

रायगढ़ :पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर ओडिशा प्रांत से होने वाली गांजा की तस्करी को रोकने पुलिस चाक-चौबंद व्यवस्था किए हुये है, जिससे गांजा तस्कर गांजे की तस्करी करने में विफल साबित हो रहे हैं ।

इसी कड़ी में कल बरमकेला पुलिस द्वारा कार से मध्यप्रदेश होने वाले गांजा तस्करी को विफल किया गया है । जानकारी के मुताबिक दोपहर थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय हमराह स्टाफ द्वारा झनकपुर चौक बरमकेला पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे । उसी दौरान नावापारा उडीसा तरफ से आ रही एक सफेद रंग के हुंडाई इयान कार क्रमांक MP 20 CE-7150 को रोका गया ।

वाहन चालक अपना नाम राजकुमार द्विवेदी पिता जवाहर लाल द्विवेदी उम्र 47 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर गली नंबर 09 थाना सिविल लाईन सतना जिला सतना (म.प्र.) बताया । आरोपी को जांच के कारण बताते हुए उसके वाहन की जांच की गई जिसमें वाहन के पीछे डिक्की में 10 पैकेट गांजा मिला, जिसे राजकुमार द्विवेदी द्वारा मध्यप्रदेश तरफ लेकर जाना बताया ।

थाना प्रभारी द्वारा गहावों के समक्ष गांजा का तौल कराया गया जो 10 किलो गांजा कीमती 50,000 रूपये का पाया गया । आरोपी राजकुमार द्विवेदी से मादक पदार्थ गांजा व परिवहन में प्रयुक्त कार की जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना बरमकेला में धारा 20(B) NDPS Act के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

थाना प्रभारी बरमकेला निरीक्षक डी.के. मारकण्डेय के हमराह रहे प्रधान आरक्षक सोनसाय यादव, आरक्षक तरूण महिलाने, विनीत तिर्की, दिनेश कुमार चौहान, मिनकेतन पटेल, सुरेश कुमार टोप्पो की कार्यवाही में अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *