Recent Posts

January 25, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लाखागढ़ पिथौरा के ट्रक से लाखों का कबाड़ी सामान जब्त, कुल जुमला 16069 00 Rs

Shikha Das, Mahasamund

आरोपी मोहन चौहान गिरफ्तार , महासमुंद पुलिस की कार्यवाही

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय महासमुंद श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदया महासमुंद श्रीमती मेघा टेम्भूरकर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिथौरा श्री पुपलेश कुमार पात्रे के मार्गदर्शन में आज

दिनाँक 09/08/2020 को NH 53 रोड़ थाना के सामने पटेवा में वाहन चेकिंग के दौरान ट्रक क्रमांक CG 19 H 8866 में कबाडी सामान भरकर पिथौरा तरफ से रायपुर की ओर जा रहा था जिसे रोककर चेक किया गया . चालक को पूछताछ करने पर अपना नाम मोहन चौहान पिता तुलसीराम चौहान उम्र 27 साल सा. लाखागढ़ थाना पिथौरा जिला महासमुंद का निवासी बताया तथा ट्रक के अंदर कबाडी सामान लोहा, टीना आदि होना बताये।

जिसे कबाडी सामान परिवहन करने के संबंध में धारा 91 जा0फौ0 का नोटिस देकर वैध कागजात पेश करने कहा गया। जो लिखित में कोई कागजात नहीं होना बताये। चोरी का सामान होने की माकूल संदेह होने से माल का धर्मकांटा से तौल कराया गया। कबाडी समान कुल वजन 5345 की. ग्रा.कीमती 106900 रूपये करीबन एवँ ट्रक क्र. CG 19 H 8866 कीमती 15 लाख जुमला कीमती 1606900 रूपये को गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 41(1+4) जा0फौ0/379 भादवि का घटित करना पाये जाने से विधिवत गिर0 कर आरोपी को ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *