मेरा भोला है भंडारी, नन्दी की सवारी, शंभू नाथ रे…
बाबा बर्फानी कांवरियां सेवा संघ ने लगाया भंडारा
भक्ति गीतों नाचे झूमे कांवरियां
राउरकेला। सेवाभावी युवाओं की टोली बाबा बर्फानी कांवरियां सेवा संघ ने हमेशा व सावन के हर रविवार की तरह सिविल टाउनशिप में सेवा शिविर लगाने के साथ शिव भक्तों के मनोरंजन के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया।
श्री क्षेत्र कला परिषद की मेजबानी में कलाकारों ने भक्ति से भरी गीत संगीत पेश किया, जिस पर कांवरियां नाचते झूमते नजर आए। यहां से गुजरने वाले डेढ़ हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी कांवरियां संघ के शिविर में भंडारा के प्रसाद का सेवन किया। भजन संध्या में हरफनमौला कलाकार सुदीप कुमार उर्फ नेपाल ने आम कु कांवर वाला, कलाकार अरुण दे मेरा भोला है भंडारी करता है नन्दी की सवारी, शम्भू नाथ रे वो शंकर नाथ रे, कलाकार दीपक कुमार के मन भावन गीत पर श्रद्धालुओं ने खूब नाचा। चीनू चंचल में मन मोहक अंदाज में गीत संगीत कार्यक्रम का संचालन किया और खूब तालियां बटोरी।
महिला कलाकार मिक्की ने भोले भोले बम शीर्षक गीत पर सबको नचाया झुमाया भजन संध्या में हरफनमौला कलाकार सुदीप कुमार उर्फ नेपाल ने आम कु कांवर वाला, कलाकार अरुण दे मेरा भोला है भंडारी करता है नन्दी की सवारी, शम्भू नाथ रे वो शंकर नाथ रे, कलाकार दीपक कुमार के मन भावन गीत पर श्रद्धालुओं ने खूब नाचा। चीनू चंचल में मन मोहक अंदाज में गीत संगीत कार्यक्रम का संचालन किया और खूब तालियां बटोरी, महिला कलाकार मिक्की ने भोले भोले बम शीर्षक गीत पर सबको नचाया झुमाया।कार्यक्रम के सफल संचालन में बाबा बर्फानी कांवरियां सेवा संघ के राज कुमार बंसल, श्याम सुंदर अग्रवाल, गनेश जायसवाल ,मोहित अग्रवाल,अमन बेरीवाल, दिपु बंसल ,रोहित अग्रवाल आदि का सराहनीय सहयोग रहा। वहीं गण्यमान्य में,मुन्ना बुबना, शंकर गोयल, मुन्ना मोदी,नरेश अग्रवाल, वीजय गोयल, पप्पू जायसवाल विकाश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।